मंगलवार, 25 अगस्त 2020

4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे। 

जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प्लीट्स परफेक्ट रहे, उसके लिए डिज़ाइनर कुछ खास कपड़ो का ही प्रयोग करते हैं ।
आपके मन मे भी ये खयाल आता होगा की 

व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

तो हम आपके लिये ये जानकारी लेके आये हैं।
4 बेस्ट फैब्रिक फॉर  ड्रैपिंग जो अक्सर डिज़ाइनर गारमेंट बनाने में इस्तेमाल होते हैं, उसमे से कुछ प्रचलित कपडे जो आमतौर से मिल सके वो इस प्रकार हैं। 



  • सिल्क - ये एक बेहतरीन कपड़ा हैं जो अक्सर पार्टी वियर गाउन के लिए इस्लेमाल किया जाता हैं ।   
    silk tunic
    प्योर सिल्क का उपयोग अक्सर डिज़ाइनर वेस्टर्न ड्रेस या गाउन के लिए करते हैं, पर कुछ आम लोग अगर प्योर सिल्क फैब्रिक ना इस्लेमाल कर पाए तो सेटिंन सिल्क एक बेहतरीन ऑप्शन हैं जो कोई भी आसानी से खरीद सकता हैं ओर सब जगह मिल जाता हैं । 






    rayon tunic
  • रेयान - आज कल हर गारमेंट में रेयान कपड़ा बहुत पसंद किया जाता हैं, जैसे की कुर्ती, ड्रेस, वेस्टर्न टॉप्स ओर गाउन क्युकी ये पहनें भी काफ़ी आराम दायक हैं ओर इसका भी फॉल बहुत अच्छा आता हैं व इस कपड़े में हल्का सा खिचाव रहता हैं। इसलिए अगर हम इस कपडे के गारमेंट पहनें तो इसमें स्लिम लूक भी दिखता हैं 

जिस वजह से ये कपड़ा औरतों में काफ़ी प्रचलित है।
  • जौर्जेट - ये फैब्रिक भी गाउन या ड्रैपिंग के ड्रेस बनाने में पसंदीदा फैब्रिक हैं क्युकी ये लाइट वेट फैब्रिक हैं, ओर इसके काव्ल, प्लीटिंग व चुन भी अच्छे आते हैं । 

  • शिफॉन - शिफॉन हल्का सरासर कपड़ा हैं, जो कपास के रेशम या सिंथेटिक यार्न से बना हैं। यह प्राकृतिक फाइबर का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है, और ये ट्रांसपेरेंट फैब्रिक है।
    chiffon gown

ये कुछ फैब्रिक्स हैं जो अक्सर ड्रेपिंग के लिए आम तोर से हम भारत में आसानी से पा सकते हैं, ओर ड्रैपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । 


इसके अतिरिक्त ओर कोई जानकारी आपको चाहिये होंगी तो हमे कमेंट करें ताकि उसे हम अगले टॉपिक में ले सके ।
ओर मेरी आपसे गुजारिश हैं की ये ब्लॉग आप अपने उन फ्रेंड्स के साथ शेयर करें जो फैशन डिजाइनिंग में रूचि रखते है।



रुपाली ठाकुर
फैशन डिज़ाइनर /स्टाइलिश



गुरुवार, 2 जुलाई 2020

प्रिंटेड पुरानी साड़ी के ट्रेंडी 6- ड्रेस पैटर्न्स कैसे बनाये ?

हे दोस्तो,

आपके वार्डरॉब में भी कई साड़ीया पड़ी होंगी ना ? 

जो आप बार- बार पहना नहीं चाहते और किसी को देनें का भी मन नहीं होता, क्युकी उनसे हमारी कई यादें जुडी हुई होती है| या फिर किसी खास व्यक्ति ने दी रहती हैं, इसलिए उसे हम बड़े प्यार से कई सालों तक संभाले रखते हैं| पर वो रखे-रखे किसी के काम नहीं आयेगी, बेहतर हैं बारिश के मौसम में आप अपनी कुछ जौर्जेट व शिफॉन की साड़ी को फिर से एक नये अंदाज में ड्रेस बनाके पहने| इसलिए हम जानने की कोशिश करते है, की  प्रिंटेड पुरानी साड़ी के ट्रेंडी 6- ड्रेस पैटर्न्स कैसे बनाये ?

आपके पास भी फ्लोरल व पोल्का, चेक्स प्रिंट की कई साड़ीया हैं, जो आप नये ड्रेस बनवा के पहना पसंद करेंगी?

अगर आपका जवाब हां, है ? 
तो हम आपके लिए लेके आये हैं | कुछ नये ट्रेंडी स्टाइल जो आप अपने प्रिंटेड पुरानी साड़ी से बनवा सकते हैं, तो चलिए हम जानते हैं|



1. वेस्टर्न वियर फ्रॉक - जौर्जेट साड़ी से बनी ड्रेस बड़ी खुबसूरत लगाती है| हम साड़ी से एक ट्रेंडी कट व पैटर्न का वेस्टर्न फ्रॉक बना सकते हैं, जो आप कभी भी किसी पार्टी या प्रोग्राम में पहन सकते है| ये लाइट वेट ड्रेस,आप मानसून के मौसम में पहनेगे तो बहुत ही कम्फर्टेबल लगेगी| इसकी पैटर्न की बात करे तो बोट नैक, " V " नैक व राउंड नैक के फ्रॉक विथ फ्लयेर हमेशा फैशन में रहते हैं|

प्रिंटेड पुरानी साड़ी के ट्रेंडी 6- ड्रेस पैटर्न्स कैसे बनाये ?
पोल्का डॉट्स फ्रॉक 

2.स्कर्ट - हम स्कर्ट की बात करें तो शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी से हम अम्ब्रेला स्कर्ट ओर अप न डाउन स्टाइल स्कर्ट, टियर स्कर्ट, प्लीटेड स्कर्ट ,शार्ट स्कर्ट इन सभी स्टाइल से बना सकते हैं जो हम प्लेन क्रॉप टॉप या स्ट्रैट टॉप और कैप योक स्टाइल टॉप के साथ कभी भी पहन सकते हैं|

3. टॉप न टुनिक - पोल्का डॉट्स और फ्लोरल प्रिंट में अक्सर साड़ी का टॉप व टुनिक सबको काफी पसंद आते है| अगर ये टॉप्स यूनिक पैटर्न के साथ बनाये जैसे की प्लीटेड, एम्ब्रायडर, पोलो नैक व केप स्टाइल टॉप्स प्लेन बॉटम के साथ पहने तो एलिगेंट लगते हैं| 

4.पलाज़्ज़ो पैंट - आप पलाज़्ज़ो पैंट व कन्ट्रास ब्रा टॉप व शॉर्ट या लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें तो ये लूक बहुत ही बेहतरीन लगता हैं  और  आपको ये स्टाइल २०२० ट्रेंड्स में भी देखने मिलेगा |

5. गाउन विथ फ्लेयर - पोल्का डॉट प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट के साड़ी के गाउन आल टाइम पहने जा सकते हैं|
प्रिंटेड पुरानी साड़ी के ट्रेंडी 6- ड्रेस पैटर्न्स कैसे बनाये ?
फ्लोरल प्रिंट गाउन 
जिसमे चुन देकर या pleat से बॉडी का ऊपर का योक डिज़ाइन करके निचे फुल फ्लेयर देकर इनोवेटिव स्टाइल से क्रिएशन करें, तो ये डिज़ाइन सिंपल व पार्टी वियर बन सकती है|

6. कुर्ती - आजकल सब लेडीज कुर्ती पहना काफ़ी पसंद करती हैं ओर बारिश के मौसम में अगर जौर्जेट या शिफॉन साड़ी की कुर्ती आप वेस्टर्न स्टाइल से बनाये तो इसका लुक काफी सुन्दर दिखता| और इसे आप पलाज्जो या लेग्गिंग के साथ पहन सकती हैं|

आप भी अपने पोल्का डॉट साड़ी या फ्लोरल प्रिंटेड पुरानी साड़ी को रिपीट नहीं करना चाहते तो एक बार हमारे बुटीक में जरूर आये ओर अपने ओल्ड साड़ी से नए अंदाज में गारमेंट बनवा के ले जाइये|


 कैसी लगी आपको ये जानकारी ? अवश्य कमेंट में बताये|

आपके पास शादी👸 के हैवी लहंगा चोली व साड़ी है ? और वो आप गारमेंट में कन्वर्ट करके के लिए सोच रही है 👰 ? 

तो आप मुझे कमेंट में जरुर लिखे|

ताकि में अपना अगला ब्लॉग उसपे लिखू और आपको नए इनोवेटिव तरीके बताऊ |


रूपाली ठाकुर
फैशन डिज़ाइनर / स्टाइलिश 

मंगलवार, 23 जून 2020

४-टिप्स, घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल कैसे रहे ?

आज कल तो ऑफिस का काम भी घर के काम के साथ, घर पे करना पड़ रहा है | जिस वजह से औरतो की  जवाबदारी और काम ज्यादा बड़ गया है, और ऐसे में घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल कैसे रहे ? 

ये सोच के, की घर पे ही हूँ, अक्सर औरते अपने आप को नज़र अंदाज करती हैं, "क्या जरुरत हैं इन सबकी, में तो घर पे ही रहती हूँ"|

ओर लॉक डाउन में तो जैसे लेडीज अपना ख्याल रखना भूल ही गई हैं| 

बस एक गुजारिश है आपसे , दिन भर काम करते-करते अपना अस्तित्व मत खोये, कभी-कभी आईने में अपने आपको भी देखे, फिर सोचे की आपको ऐसा रहना पसंद हैं ?

 नहीं  ना ? तो आप आज से ही घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल दिखने के लिए सबसे पहले खुद को समय दे, ओर किसी के लिए नहीं, बल्की खुद के लिए अपने आपको प्रसन्न रखे|

  • अपने आप को कम्फ़र्टेबल रखना चाहती है तो सबसे पहले, चुस्त कपडे पहनें से बचे, अक्सर औरतो में ये आदत होती हैं, की स्लिम लूक के लिए वो टाइट कपडे पहनकर दिन भर काम करती रहती हैं| पर जाने अनजाने में आप ऐसा करके कई बीमारियों को आमंत्रण देती हैं| इसलिए कपडे हमेशा breathable होने चाहिये,  जिसमे आपको सास लेने में दिकत ना हो|

  • हो सके तो कॉटन, साउथ कॉटन व मल कॉटन कपडे का अधिकतर प्रयोग करें व पुरे दिन के लिए पहनें हो तो कम्फ़र्टेबल सिलाई करवाये| कॉटन सूट, रेयान टॉप या कुर्ती पुरे दिन आपको कम्फर्टेबल रखेगे, ओर इसे आप पलाज़्ज़ो, फ्लेयर स्कर्ट के साथ पहनें या फिर स्लिम लूक के लिए कॉटन एंकल लेंथ लेग्गिंग के साथ पहन सकते हैं|


  • आप मैक्सी में कम्फर्टेबल फील करते हैं तो उसे भी आप डिज़ाइनर टच दे, जैसे की थोड़ा लैस या एम्ब्रायडरी का टच दे, पैटर्न में अलग वेस्टर्न कट हो, ओर फैब्रिक कॉटन,रेयान या फिर मल कॉटन का प्रयोग करें जो इस मौसम में ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं|

  • अगर आप वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद करते है, तो टी - शर्ट विथ क़प्रे,  कॉटन चेक्स व प्रिंटेड पजामा, शॉर्ट पैंट, बरमूडा पैंट  ये सभी बेहद कम्फर्टेबल भी होते हैं|
तो आज से ही आप अपने आपको वक़्त दे , ओर हमेशा खुद को प्रसन्न रखने का प्रयास करें| 

क्युकी "ये ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, " कुछ वक़्त तो अपने लिए भी जरुरी है, ना ?

आपको ये जानकारी कैसी लगी जरुर बताये| और  कमेंट में अवश्य लिखे|


रुपाली ठाकुर 

फैशन डिज़ाइनर/स्टाइलिश 


सोमवार, 8 जून 2020

कोविड19 के बाद फैशन इंडस्ट्री


अनलॉक-1 यह एक ऐसा समय हैं | जो हमें लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे नॉर्मल ज़िन्दगी की और अपने काम में गति पकड़ने की और बढ़ाएगा |
और ऐसा में उम्मीद करती हूँ की कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन इंडस्ट्री भी बाकि बिज़नेस की तरह अपनी रफ़्तार पकड़ेगी |

नॉर्मल लाइफ की और बढ़ते हुए आप भी ऑफिस और आउटडोर जब जाये, तो अपने ड्रेसिंग सेंस को अपडेट रखे |

 इसलिए हम आपको बहुमूल्य टिप्स बता रहे हैं | जो आपको कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन गारमेंट को खरीदने या जो वार्डरॉब में हैं, उससे मिक्स मैच करने में मदत करेगा |

1)मास्क :  2020 में अगर आप देखे तो मास्क एक अनिवार्य उपसाधक /एक्सेसरी होगी |
और अलग अलग स्टाइल के मास्क का चलन भी प्रचलित होगा जैसे कॉटन मास्क, फ्लोरल प्रिंटेड, चेक्स प्रिंट, होज़री फैब्रिक मास्क, 3 प्लीटेड, 4 प्लीटेड, N-95, स्कार्फ़ स्टाइल फेस कवर मास्क आदि |

2)प्रिंट : इस समय 60s -70s के फ्लोरल, रेट्रो व पोल्का डॉट्स प्रिंट ज्यादा चलेगे |
पोल्का डॉट प्रिंट हमेशा ही वेस्टर्न ऑउटफिट में अच्छें लगते हैं, फिर वो शार्ट स्कर्ट हो, टुनिक /टॉप हो या फिर मैक्सी ड्रेस | ये मेरे लिए, "आल टाइम फेवरेट प्रिंट" हैं |

3)फैब्रिक : कॉटन, लिनन, सिल्क, लेदर, टफेटा व बर्ड फैदर आदि पसंदीदा कपडे रहेंगे, कपडे की पसंती अक्सर देश के मौसम पर निर्भर रहती हैं, और हम इंडियन अक्सर  इवेंट व मौसम के हिसाब से ही कपडे पहना पसंद करते हैं|

4)कलर : कलर में neon ब्राइट कलर्स ज्यादा देखने मिलेगे, इस बार रैंप वाक शो मे भी ये रंग काफ़ी चर्चित रहे और ज्यादा तर Neon पिंक, Neon ग्रीन, ब्राइट ऑरेंज, ब्लैक, ब्राउन व सफ़ेद, एअर्थी कलर्स, शेड्स ऑफ ब्लू टॉप पे थे |
Classic blue (pantone no-19-4052) ये इस साल का कलर्स ऑफ द ईयर हैं |



5) ब्रा टॉप : 2020 में ब्रा टॉप को कोट, स्कार्फ़ व लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें का ट्रेंड खूब चलेगा व पैंट, बरमुडा पैंट, हॉट पैंट व स्कर्ट के साथ स्टाइलिस्ट लूक भी देगा |
ब्रा टॉप डिजिटल प्रिंट, क्रोशिट के धागे के बुने या फिर उन से बुने हुए अनेक पैटर्न में देखने मिलेगे |

6) क्रोशिट ड्रेस : जी हा, ये दादी माँ के ज़माने से हम देखते आये हैं, क्रोशिट के फ्रॉक, मैक्सी, क्रॉप टॉप आदि का चलन फिर से रिपीट होगा, जिसमे कुछ इनोवेटिव स्टाइल भी देखने मिलेंगे|

7) डिस्को कालर : 2020 में डिस्को कॉलर आमतौर के पहनावे में और बिज़नेस फॉर्मल ड्रेस में भी ये कुछ हद तक देखने मिल सकती हैं |

8) टियर स्टाइल : टियर स्टाइल में आप स्कर्ट, लॉन्ग गाउन व मैक्सी स्टाइल आदि में देखेंगे, और ब्राइट कलर्स व ब्लैक न वाइट कलर्स में ज्यादातर पसंद करेंगे |


9) फैदर यानि की पंछी के पँख : पँखो के बने हुए गारमेंट स्टाइलिस्ट लूक जैसे की टॉप्स,जैकेट, फैदर स्टॉले व लॉन्ग ड्रेसेस, युवाओ में अधिकतर प्रचलित होंगे |

10) वेस्टकोट : इस साल वेस्टकोट भी फॉर्मल ड्रेस में ट्रेंडी लूक में दिखेगे जिसे बरमूडा पैंट, स्कर्ट व पैंट के साथ पहन सकते हैं |

11)बरमूडा पैंट : 2020 से बरमूडा पैंट फॉर्मल और कैसुअल ड्रेस में कंफर्ट होने के कारण अपनी जगह बनाने लगेगी और एक दौर ऐसा आएगा, जब ये फुल पैंट व स्कर्ट से ज्यादा परिधान करनेवाला गारमेंट भी कहलायेगा |
 जो अपने आप को फैशन से अपडेट रखना पसंद करते हैं, उम्मीद हैं ये जानकारी फैशन के उन शौकीनो को जरूर पसंद आएगी |

कमेंट करें की ये जानकारी आपको कैसी लगी |

रूपाली ठाकुर 
फैशन डिज़ाइनर



गुरुवार, 30 जनवरी 2020

फैशन डिज़ाइनर करियर मुश्किल है या आसान ?





आज कल डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनने के साथ ही काफ़ी बच्चे फैशन डिज़ाइनर के करियर को चुनना बेहद पसंद करते है !
इसलिए मैंने आज अपना ब्लॉग इस विषय पे बनाया है !
जिससे हर राज्य के छोटे से छोटे कस्बे मे रहने वाले और डिज़ाइनर बनने का सपना
 देखने वाले की मदत हो सके !
कई लोग इस क्षेत्र मे ग्लैमर की चकाचौंद को देख के आते हैं, पर इस क्षेत्र मे काफ़ी मेहनत हैं ये भी वे जान ले |
और मैं यह चाहती हूँ की आप इस व्यवसाय की पूरी जानकारी लेकर इस करियर को चुने ताकि आपका ये सफर आसान हो!

तो आज में अपने इस ब्लॉग में फैशन डिजाइनिंग करियर में कदम रखने वाले में क्या खुबिया होनी चाहिए इसके बारे मे बताने वाली हूँ !

rudra elegance of fashion
• फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए  आपको  creative
 (रचनात्मक ) होना बेहद जरुरी हैं, ये क्षेत्र बाकि करियर की तरह नहीं हैं जिसमे किताबों मे पढ़ा ज्ञान ही काफ़ी हैं, इस क्षेत्र मे हमेशा innovative
 (परिवर्तनात्‍मक) होना जरूरी होता हैं !
• आपको रंगों का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं ताकि आप अलग-अलग
  रंगों का ताल मेल करके नये रंगों का चयन कर सके |
• अगर आपका रुझान ड्राइंग और पेंटिंग मै हैं तो आप काफ़ी अच्छे डिज़ाइन
साबित हो सकते है व आप अपने (embroidery ) नक्शी काम के मूल ( motif ) मोटिफ की डिज़ाइन भी खुद बना सकते है, या फिर अपने कारीगर को अच्छी तरह से समझा सकते है |
 व आप एक अच्छे रेखा-चित्र भी साबित हो  सकते है |
• एक अच्छे डिज़ाइनर की पहचान ये है की वो आने वाले फ़ैशन का चलन
 यानि फैशन ट्रेंड की जानकारी को हमेशा अपडेट रखे जैसे रंग, स्टाइल, फैब्रिक, पैटर्न  इत्यादी.

• बहुत से लोगो को सिलाई व बुनाई, ये विषय कठिन लगते है, पर ये बेहद जरूरी विषय है जो आपके स्केच (sketch) को एक गारमेंट मे बदलता है,
इसलिये इस विषय को अच्छी तरह मन लगाके पढ़े ताकि आप अपने कागज़ पे बनाये रेखा-चित्र
को गारमेंट में कैसे बनाएंगे समझ सके |





• अलग-अलग कपडे की जानकारी लेना भी अति आवश्यक होता है,
ताकि आपको ये पता चले की कौनसे कपडे में आप कौनसा गारमेंट बना सकते है,
 और उसका लूक कैसे दिखेगा व इस कपडे को कैसे बनाया गया है |
en.wikipedia.org/wiki/Costume







• आपको पढ़ना-लिखना अच्छा लगता है, तो आप देश-विदेश के कपडे का चलन व इतिहास की जानकारी आवश्यक ले, ये ज्ञान आपको हमेशा एक नये डिज़ाइन बनाने मे मदत करेगा |
en.wikipedia.org/wiki/Costume

• अंत में बस इतना ही कहूँगी डिज़ाइनर बनने के सपने जरूर देखे और उसे पूरा करने के लिए पुरे जूनून के साथ खूब मेहनत करे |

आशा करती हूँ आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगेगा व आपके डिज़ाइनर बनने के सपने को साकार करने मे आवश्यक मदत करेगा |
आपको फैशन डिज़ाइनर से जुड़े किसी भी विषय मे जानकारी चाहिए तो अवश्य बताये!
और आज का ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करे !!

आपकी
फैशन डिज़ाइनर # ब्लॉगर
रूपाली ठाकुर

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

Proud to be Indian




नाज़ है हमें की कश्मीर की घाटियों मे,
अब तिरंगा लहराएगा,
कश्मीर का हर इंसान,
फ़क्र से भारतीय कहलाएगा !

इस मिटी मे बहा लहू कई वीर जवानों का,
उनकी रूह भी गर्वान्कित हुई होंगी, ये जान के,
की इस भूमि पे भी,
अब तिरंगा लहराएगा !

है हिंमत तो ऐ अलगावादियों,
अब दहशतवादियोंको बचाने,
लाओ जितने मर्ज़ी पथरबाजो को.....
देखेगी दुनिया, कैसे अकेले ही भारत,
इस दहशदवाद को मिट्टी मे मिलायेगा,

फ़क्र है मुझे कश्मीर की वादियों में,
अब तिरंगा लहराएगा!

झीलों मे खिलेंगे कमल शांति के,
स्कूलों के दरवाजे खुलेंगे, बच्चों के लिए ,
और कश्मीरी पंडितो के कदम भी, अब घर की और लौटेंगे!

अमन के सन्देश गूंजेंगे, और प्रगति के मार्ग खुलेंगे,
कश्मीर की वादियों मे, नये युग की शुरुआत के लिए फूल बरसेंगे !

फिर से एक बार भारत का ताज़ ये कश्मीर कहलाएगा,
फ़क्र है मुझे कश्मीर की वादियों मे.
15ऑगस्ट को हर गांव में,
तिरंगा लहराएगा, तिरंगा लहराएगा !!

जय हिन्द
जय भारत

- रूपाली ठाकुर

05/08/19

बुधवार, 15 मई 2019

My Passion In Fabric Painting

Hi, this is my 1st blog  I hope everyone like my painting.

Fabric Painting is my hobby and I always love to paint on fabric like  Cotton Khadi, Jute or Silk etc.

Its painting of  Kapok red flower which is very rare to see now a days.

Earlier there are few tree surrounding to my house and I love to watch birds on its.....
sweet memories of old days converted into Fabric Painting.




4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे।  जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प...