गुरुवार, 30 जनवरी 2020

फैशन डिज़ाइनर करियर मुश्किल है या आसान ?





आज कल डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनने के साथ ही काफ़ी बच्चे फैशन डिज़ाइनर के करियर को चुनना बेहद पसंद करते है !
इसलिए मैंने आज अपना ब्लॉग इस विषय पे बनाया है !
जिससे हर राज्य के छोटे से छोटे कस्बे मे रहने वाले और डिज़ाइनर बनने का सपना
 देखने वाले की मदत हो सके !
कई लोग इस क्षेत्र मे ग्लैमर की चकाचौंद को देख के आते हैं, पर इस क्षेत्र मे काफ़ी मेहनत हैं ये भी वे जान ले |
और मैं यह चाहती हूँ की आप इस व्यवसाय की पूरी जानकारी लेकर इस करियर को चुने ताकि आपका ये सफर आसान हो!

तो आज में अपने इस ब्लॉग में फैशन डिजाइनिंग करियर में कदम रखने वाले में क्या खुबिया होनी चाहिए इसके बारे मे बताने वाली हूँ !

rudra elegance of fashion
• फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए  आपको  creative
 (रचनात्मक ) होना बेहद जरुरी हैं, ये क्षेत्र बाकि करियर की तरह नहीं हैं जिसमे किताबों मे पढ़ा ज्ञान ही काफ़ी हैं, इस क्षेत्र मे हमेशा innovative
 (परिवर्तनात्‍मक) होना जरूरी होता हैं !
• आपको रंगों का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं ताकि आप अलग-अलग
  रंगों का ताल मेल करके नये रंगों का चयन कर सके |
• अगर आपका रुझान ड्राइंग और पेंटिंग मै हैं तो आप काफ़ी अच्छे डिज़ाइन
साबित हो सकते है व आप अपने (embroidery ) नक्शी काम के मूल ( motif ) मोटिफ की डिज़ाइन भी खुद बना सकते है, या फिर अपने कारीगर को अच्छी तरह से समझा सकते है |
 व आप एक अच्छे रेखा-चित्र भी साबित हो  सकते है |
• एक अच्छे डिज़ाइनर की पहचान ये है की वो आने वाले फ़ैशन का चलन
 यानि फैशन ट्रेंड की जानकारी को हमेशा अपडेट रखे जैसे रंग, स्टाइल, फैब्रिक, पैटर्न  इत्यादी.

• बहुत से लोगो को सिलाई व बुनाई, ये विषय कठिन लगते है, पर ये बेहद जरूरी विषय है जो आपके स्केच (sketch) को एक गारमेंट मे बदलता है,
इसलिये इस विषय को अच्छी तरह मन लगाके पढ़े ताकि आप अपने कागज़ पे बनाये रेखा-चित्र
को गारमेंट में कैसे बनाएंगे समझ सके |





• अलग-अलग कपडे की जानकारी लेना भी अति आवश्यक होता है,
ताकि आपको ये पता चले की कौनसे कपडे में आप कौनसा गारमेंट बना सकते है,
 और उसका लूक कैसे दिखेगा व इस कपडे को कैसे बनाया गया है |
en.wikipedia.org/wiki/Costume







• आपको पढ़ना-लिखना अच्छा लगता है, तो आप देश-विदेश के कपडे का चलन व इतिहास की जानकारी आवश्यक ले, ये ज्ञान आपको हमेशा एक नये डिज़ाइन बनाने मे मदत करेगा |
en.wikipedia.org/wiki/Costume

• अंत में बस इतना ही कहूँगी डिज़ाइनर बनने के सपने जरूर देखे और उसे पूरा करने के लिए पुरे जूनून के साथ खूब मेहनत करे |

आशा करती हूँ आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगेगा व आपके डिज़ाइनर बनने के सपने को साकार करने मे आवश्यक मदत करेगा |
आपको फैशन डिज़ाइनर से जुड़े किसी भी विषय मे जानकारी चाहिए तो अवश्य बताये!
और आज का ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करे !!

आपकी
फैशन डिज़ाइनर # ब्लॉगर
रूपाली ठाकुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे।  जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प...