मंगलवार, 23 जून 2020

४-टिप्स, घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल कैसे रहे ?

आज कल तो ऑफिस का काम भी घर के काम के साथ, घर पे करना पड़ रहा है | जिस वजह से औरतो की  जवाबदारी और काम ज्यादा बड़ गया है, और ऐसे में घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल कैसे रहे ? 

ये सोच के, की घर पे ही हूँ, अक्सर औरते अपने आप को नज़र अंदाज करती हैं, "क्या जरुरत हैं इन सबकी, में तो घर पे ही रहती हूँ"|

ओर लॉक डाउन में तो जैसे लेडीज अपना ख्याल रखना भूल ही गई हैं| 

बस एक गुजारिश है आपसे , दिन भर काम करते-करते अपना अस्तित्व मत खोये, कभी-कभी आईने में अपने आपको भी देखे, फिर सोचे की आपको ऐसा रहना पसंद हैं ?

 नहीं  ना ? तो आप आज से ही घर में भी स्टाइलिश व कम्फ़र्टेबल दिखने के लिए सबसे पहले खुद को समय दे, ओर किसी के लिए नहीं, बल्की खुद के लिए अपने आपको प्रसन्न रखे|

  • अपने आप को कम्फ़र्टेबल रखना चाहती है तो सबसे पहले, चुस्त कपडे पहनें से बचे, अक्सर औरतो में ये आदत होती हैं, की स्लिम लूक के लिए वो टाइट कपडे पहनकर दिन भर काम करती रहती हैं| पर जाने अनजाने में आप ऐसा करके कई बीमारियों को आमंत्रण देती हैं| इसलिए कपडे हमेशा breathable होने चाहिये,  जिसमे आपको सास लेने में दिकत ना हो|

  • हो सके तो कॉटन, साउथ कॉटन व मल कॉटन कपडे का अधिकतर प्रयोग करें व पुरे दिन के लिए पहनें हो तो कम्फ़र्टेबल सिलाई करवाये| कॉटन सूट, रेयान टॉप या कुर्ती पुरे दिन आपको कम्फर्टेबल रखेगे, ओर इसे आप पलाज़्ज़ो, फ्लेयर स्कर्ट के साथ पहनें या फिर स्लिम लूक के लिए कॉटन एंकल लेंथ लेग्गिंग के साथ पहन सकते हैं|


  • आप मैक्सी में कम्फर्टेबल फील करते हैं तो उसे भी आप डिज़ाइनर टच दे, जैसे की थोड़ा लैस या एम्ब्रायडरी का टच दे, पैटर्न में अलग वेस्टर्न कट हो, ओर फैब्रिक कॉटन,रेयान या फिर मल कॉटन का प्रयोग करें जो इस मौसम में ज्यादा कम्फर्टेबल होते हैं|

  • अगर आप वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद करते है, तो टी - शर्ट विथ क़प्रे,  कॉटन चेक्स व प्रिंटेड पजामा, शॉर्ट पैंट, बरमूडा पैंट  ये सभी बेहद कम्फर्टेबल भी होते हैं|
तो आज से ही आप अपने आपको वक़्त दे , ओर हमेशा खुद को प्रसन्न रखने का प्रयास करें| 

क्युकी "ये ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा, " कुछ वक़्त तो अपने लिए भी जरुरी है, ना ?

आपको ये जानकारी कैसी लगी जरुर बताये| और  कमेंट में अवश्य लिखे|


रुपाली ठाकुर 

फैशन डिज़ाइनर/स्टाइलिश 


सोमवार, 8 जून 2020

कोविड19 के बाद फैशन इंडस्ट्री


अनलॉक-1 यह एक ऐसा समय हैं | जो हमें लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे नॉर्मल ज़िन्दगी की और अपने काम में गति पकड़ने की और बढ़ाएगा |
और ऐसा में उम्मीद करती हूँ की कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन इंडस्ट्री भी बाकि बिज़नेस की तरह अपनी रफ़्तार पकड़ेगी |

नॉर्मल लाइफ की और बढ़ते हुए आप भी ऑफिस और आउटडोर जब जाये, तो अपने ड्रेसिंग सेंस को अपडेट रखे |

 इसलिए हम आपको बहुमूल्य टिप्स बता रहे हैं | जो आपको कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन गारमेंट को खरीदने या जो वार्डरॉब में हैं, उससे मिक्स मैच करने में मदत करेगा |

1)मास्क :  2020 में अगर आप देखे तो मास्क एक अनिवार्य उपसाधक /एक्सेसरी होगी |
और अलग अलग स्टाइल के मास्क का चलन भी प्रचलित होगा जैसे कॉटन मास्क, फ्लोरल प्रिंटेड, चेक्स प्रिंट, होज़री फैब्रिक मास्क, 3 प्लीटेड, 4 प्लीटेड, N-95, स्कार्फ़ स्टाइल फेस कवर मास्क आदि |

2)प्रिंट : इस समय 60s -70s के फ्लोरल, रेट्रो व पोल्का डॉट्स प्रिंट ज्यादा चलेगे |
पोल्का डॉट प्रिंट हमेशा ही वेस्टर्न ऑउटफिट में अच्छें लगते हैं, फिर वो शार्ट स्कर्ट हो, टुनिक /टॉप हो या फिर मैक्सी ड्रेस | ये मेरे लिए, "आल टाइम फेवरेट प्रिंट" हैं |

3)फैब्रिक : कॉटन, लिनन, सिल्क, लेदर, टफेटा व बर्ड फैदर आदि पसंदीदा कपडे रहेंगे, कपडे की पसंती अक्सर देश के मौसम पर निर्भर रहती हैं, और हम इंडियन अक्सर  इवेंट व मौसम के हिसाब से ही कपडे पहना पसंद करते हैं|

4)कलर : कलर में neon ब्राइट कलर्स ज्यादा देखने मिलेगे, इस बार रैंप वाक शो मे भी ये रंग काफ़ी चर्चित रहे और ज्यादा तर Neon पिंक, Neon ग्रीन, ब्राइट ऑरेंज, ब्लैक, ब्राउन व सफ़ेद, एअर्थी कलर्स, शेड्स ऑफ ब्लू टॉप पे थे |
Classic blue (pantone no-19-4052) ये इस साल का कलर्स ऑफ द ईयर हैं |



5) ब्रा टॉप : 2020 में ब्रा टॉप को कोट, स्कार्फ़ व लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें का ट्रेंड खूब चलेगा व पैंट, बरमुडा पैंट, हॉट पैंट व स्कर्ट के साथ स्टाइलिस्ट लूक भी देगा |
ब्रा टॉप डिजिटल प्रिंट, क्रोशिट के धागे के बुने या फिर उन से बुने हुए अनेक पैटर्न में देखने मिलेगे |

6) क्रोशिट ड्रेस : जी हा, ये दादी माँ के ज़माने से हम देखते आये हैं, क्रोशिट के फ्रॉक, मैक्सी, क्रॉप टॉप आदि का चलन फिर से रिपीट होगा, जिसमे कुछ इनोवेटिव स्टाइल भी देखने मिलेंगे|

7) डिस्को कालर : 2020 में डिस्को कॉलर आमतौर के पहनावे में और बिज़नेस फॉर्मल ड्रेस में भी ये कुछ हद तक देखने मिल सकती हैं |

8) टियर स्टाइल : टियर स्टाइल में आप स्कर्ट, लॉन्ग गाउन व मैक्सी स्टाइल आदि में देखेंगे, और ब्राइट कलर्स व ब्लैक न वाइट कलर्स में ज्यादातर पसंद करेंगे |


9) फैदर यानि की पंछी के पँख : पँखो के बने हुए गारमेंट स्टाइलिस्ट लूक जैसे की टॉप्स,जैकेट, फैदर स्टॉले व लॉन्ग ड्रेसेस, युवाओ में अधिकतर प्रचलित होंगे |

10) वेस्टकोट : इस साल वेस्टकोट भी फॉर्मल ड्रेस में ट्रेंडी लूक में दिखेगे जिसे बरमूडा पैंट, स्कर्ट व पैंट के साथ पहन सकते हैं |

11)बरमूडा पैंट : 2020 से बरमूडा पैंट फॉर्मल और कैसुअल ड्रेस में कंफर्ट होने के कारण अपनी जगह बनाने लगेगी और एक दौर ऐसा आएगा, जब ये फुल पैंट व स्कर्ट से ज्यादा परिधान करनेवाला गारमेंट भी कहलायेगा |
 जो अपने आप को फैशन से अपडेट रखना पसंद करते हैं, उम्मीद हैं ये जानकारी फैशन के उन शौकीनो को जरूर पसंद आएगी |

कमेंट करें की ये जानकारी आपको कैसी लगी |

रूपाली ठाकुर 
फैशन डिज़ाइनर



4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे।  जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प...