हे दोस्तो,
आपके वार्डरॉब में भी कई साड़ीया पड़ी होंगी ना ?
जो आप बार- बार पहना नहीं चाहते और किसी को देनें का भी मन नहीं होता, क्युकी उनसे हमारी कई यादें जुडी हुई होती है| या फिर किसी खास व्यक्ति ने दी रहती हैं, इसलिए उसे हम बड़े प्यार से कई सालों तक संभाले रखते हैं| पर वो रखे-रखे किसी के काम नहीं आयेगी, बेहतर हैं बारिश के मौसम में आप अपनी कुछ जौर्जेट व शिफॉन की साड़ी को फिर से एक नये अंदाज में ड्रेस बनाके पहने| इसलिए हम जानने की कोशिश करते है, की प्रिंटेड पुरानी साड़ी के ट्रेंडी 6- ड्रेस पैटर्न्स कैसे बनाये ?
आपके पास भी फ्लोरल व पोल्का, चेक्स प्रिंट की कई साड़ीया हैं, जो आप नये ड्रेस बनवा के पहना पसंद करेंगी?
अगर आपका जवाब हां, है ?
तो हम आपके लिए लेके आये हैं | कुछ नये ट्रेंडी स्टाइल जो आप अपने प्रिंटेड पुरानी साड़ी से बनवा सकते हैं, तो चलिए हम जानते हैं|
1. वेस्टर्न वियर फ्रॉक - जौर्जेट साड़ी से बनी ड्रेस बड़ी खुबसूरत लगाती है| हम साड़ी से एक ट्रेंडी कट व पैटर्न का वेस्टर्न फ्रॉक बना सकते हैं, जो आप कभी भी किसी पार्टी या प्रोग्राम में पहन सकते है| ये लाइट वेट ड्रेस,आप मानसून के मौसम में पहनेगे तो बहुत ही कम्फर्टेबल लगेगी| इसकी पैटर्न की बात करे तो बोट नैक, " V " नैक व राउंड नैक के फ्रॉक विथ फ्लयेर हमेशा फैशन में रहते हैं|
पोल्का डॉट्स फ्रॉक |
2.स्कर्ट - हम स्कर्ट की बात करें तो शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी से हम अम्ब्रेला स्कर्ट ओर अप न डाउन स्टाइल स्कर्ट, टियर स्कर्ट, प्लीटेड स्कर्ट ,शार्ट स्कर्ट इन सभी स्टाइल से बना सकते हैं जो हम प्लेन क्रॉप टॉप या स्ट्रैट टॉप और कैप योक स्टाइल टॉप के साथ कभी भी पहन सकते हैं|
3. टॉप न टुनिक - पोल्का डॉट्स और फ्लोरल प्रिंट में अक्सर साड़ी का टॉप व टुनिक सबको काफी पसंद आते है| अगर ये टॉप्स यूनिक पैटर्न के साथ बनाये जैसे की प्लीटेड, एम्ब्रायडर, पोलो नैक व केप स्टाइल टॉप्स प्लेन बॉटम के साथ पहने तो एलिगेंट लगते हैं|
5. गाउन विथ फ्लेयर - पोल्का डॉट प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट के साड़ी के गाउन आल टाइम पहने जा सकते हैं|
फ्लोरल प्रिंट गाउन |
6. कुर्ती - आजकल सब लेडीज कुर्ती पहना काफ़ी पसंद करती हैं ओर बारिश के मौसम में अगर जौर्जेट या शिफॉन साड़ी की कुर्ती आप वेस्टर्न स्टाइल से बनाये तो इसका लुक काफी सुन्दर दिखता| और इसे आप पलाज्जो या लेग्गिंग के साथ पहन सकती हैं|
आप भी अपने पोल्का डॉट साड़ी या फ्लोरल प्रिंटेड पुरानी साड़ी को रिपीट नहीं करना चाहते तो एक बार हमारे बुटीक में जरूर आये ओर अपने ओल्ड साड़ी से नए अंदाज में गारमेंट बनवा के ले जाइये|
कैसी लगी आपको ये जानकारी ? अवश्य कमेंट में बताये|
आपके पास शादी👸 के हैवी लहंगा चोली व साड़ी है ? और वो आप गारमेंट में कन्वर्ट करके के लिए सोच रही है 👰 ?
तो आप मुझे कमेंट में जरुर लिखे|
ताकि में अपना अगला ब्लॉग उसपे लिखू और आपको नए इनोवेटिव तरीके बताऊ |
रूपाली ठाकुर
फैशन डिज़ाइनर / स्टाइलिश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें