मंगलवार, 25 अगस्त 2020

4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे। 

जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प्लीट्स परफेक्ट रहे, उसके लिए डिज़ाइनर कुछ खास कपड़ो का ही प्रयोग करते हैं ।
आपके मन मे भी ये खयाल आता होगा की 

व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

तो हम आपके लिये ये जानकारी लेके आये हैं।
4 बेस्ट फैब्रिक फॉर  ड्रैपिंग जो अक्सर डिज़ाइनर गारमेंट बनाने में इस्तेमाल होते हैं, उसमे से कुछ प्रचलित कपडे जो आमतौर से मिल सके वो इस प्रकार हैं। 



  • सिल्क - ये एक बेहतरीन कपड़ा हैं जो अक्सर पार्टी वियर गाउन के लिए इस्लेमाल किया जाता हैं ।   
    silk tunic
    प्योर सिल्क का उपयोग अक्सर डिज़ाइनर वेस्टर्न ड्रेस या गाउन के लिए करते हैं, पर कुछ आम लोग अगर प्योर सिल्क फैब्रिक ना इस्लेमाल कर पाए तो सेटिंन सिल्क एक बेहतरीन ऑप्शन हैं जो कोई भी आसानी से खरीद सकता हैं ओर सब जगह मिल जाता हैं । 






    rayon tunic
  • रेयान - आज कल हर गारमेंट में रेयान कपड़ा बहुत पसंद किया जाता हैं, जैसे की कुर्ती, ड्रेस, वेस्टर्न टॉप्स ओर गाउन क्युकी ये पहनें भी काफ़ी आराम दायक हैं ओर इसका भी फॉल बहुत अच्छा आता हैं व इस कपड़े में हल्का सा खिचाव रहता हैं। इसलिए अगर हम इस कपडे के गारमेंट पहनें तो इसमें स्लिम लूक भी दिखता हैं 

जिस वजह से ये कपड़ा औरतों में काफ़ी प्रचलित है।
  • जौर्जेट - ये फैब्रिक भी गाउन या ड्रैपिंग के ड्रेस बनाने में पसंदीदा फैब्रिक हैं क्युकी ये लाइट वेट फैब्रिक हैं, ओर इसके काव्ल, प्लीटिंग व चुन भी अच्छे आते हैं । 

  • शिफॉन - शिफॉन हल्का सरासर कपड़ा हैं, जो कपास के रेशम या सिंथेटिक यार्न से बना हैं। यह प्राकृतिक फाइबर का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है, और ये ट्रांसपेरेंट फैब्रिक है।
    chiffon gown

ये कुछ फैब्रिक्स हैं जो अक्सर ड्रेपिंग के लिए आम तोर से हम भारत में आसानी से पा सकते हैं, ओर ड्रैपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । 


इसके अतिरिक्त ओर कोई जानकारी आपको चाहिये होंगी तो हमे कमेंट करें ताकि उसे हम अगले टॉपिक में ले सके ।
ओर मेरी आपसे गुजारिश हैं की ये ब्लॉग आप अपने उन फ्रेंड्स के साथ शेयर करें जो फैशन डिजाइनिंग में रूचि रखते है।



रुपाली ठाकुर
फैशन डिज़ाइनर /स्टाइलिश



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे।  जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प...