सोमवार, 8 जून 2020

कोविड19 के बाद फैशन इंडस्ट्री


अनलॉक-1 यह एक ऐसा समय हैं | जो हमें लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे नॉर्मल ज़िन्दगी की और अपने काम में गति पकड़ने की और बढ़ाएगा |
और ऐसा में उम्मीद करती हूँ की कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन इंडस्ट्री भी बाकि बिज़नेस की तरह अपनी रफ़्तार पकड़ेगी |

नॉर्मल लाइफ की और बढ़ते हुए आप भी ऑफिस और आउटडोर जब जाये, तो अपने ड्रेसिंग सेंस को अपडेट रखे |

 इसलिए हम आपको बहुमूल्य टिप्स बता रहे हैं | जो आपको कोविड 19 के बाद 2020 में फैशन गारमेंट को खरीदने या जो वार्डरॉब में हैं, उससे मिक्स मैच करने में मदत करेगा |

1)मास्क :  2020 में अगर आप देखे तो मास्क एक अनिवार्य उपसाधक /एक्सेसरी होगी |
और अलग अलग स्टाइल के मास्क का चलन भी प्रचलित होगा जैसे कॉटन मास्क, फ्लोरल प्रिंटेड, चेक्स प्रिंट, होज़री फैब्रिक मास्क, 3 प्लीटेड, 4 प्लीटेड, N-95, स्कार्फ़ स्टाइल फेस कवर मास्क आदि |

2)प्रिंट : इस समय 60s -70s के फ्लोरल, रेट्रो व पोल्का डॉट्स प्रिंट ज्यादा चलेगे |
पोल्का डॉट प्रिंट हमेशा ही वेस्टर्न ऑउटफिट में अच्छें लगते हैं, फिर वो शार्ट स्कर्ट हो, टुनिक /टॉप हो या फिर मैक्सी ड्रेस | ये मेरे लिए, "आल टाइम फेवरेट प्रिंट" हैं |

3)फैब्रिक : कॉटन, लिनन, सिल्क, लेदर, टफेटा व बर्ड फैदर आदि पसंदीदा कपडे रहेंगे, कपडे की पसंती अक्सर देश के मौसम पर निर्भर रहती हैं, और हम इंडियन अक्सर  इवेंट व मौसम के हिसाब से ही कपडे पहना पसंद करते हैं|

4)कलर : कलर में neon ब्राइट कलर्स ज्यादा देखने मिलेगे, इस बार रैंप वाक शो मे भी ये रंग काफ़ी चर्चित रहे और ज्यादा तर Neon पिंक, Neon ग्रीन, ब्राइट ऑरेंज, ब्लैक, ब्राउन व सफ़ेद, एअर्थी कलर्स, शेड्स ऑफ ब्लू टॉप पे थे |
Classic blue (pantone no-19-4052) ये इस साल का कलर्स ऑफ द ईयर हैं |



5) ब्रा टॉप : 2020 में ब्रा टॉप को कोट, स्कार्फ़ व लॉन्ग जैकेट के साथ पहनें का ट्रेंड खूब चलेगा व पैंट, बरमुडा पैंट, हॉट पैंट व स्कर्ट के साथ स्टाइलिस्ट लूक भी देगा |
ब्रा टॉप डिजिटल प्रिंट, क्रोशिट के धागे के बुने या फिर उन से बुने हुए अनेक पैटर्न में देखने मिलेगे |

6) क्रोशिट ड्रेस : जी हा, ये दादी माँ के ज़माने से हम देखते आये हैं, क्रोशिट के फ्रॉक, मैक्सी, क्रॉप टॉप आदि का चलन फिर से रिपीट होगा, जिसमे कुछ इनोवेटिव स्टाइल भी देखने मिलेंगे|

7) डिस्को कालर : 2020 में डिस्को कॉलर आमतौर के पहनावे में और बिज़नेस फॉर्मल ड्रेस में भी ये कुछ हद तक देखने मिल सकती हैं |

8) टियर स्टाइल : टियर स्टाइल में आप स्कर्ट, लॉन्ग गाउन व मैक्सी स्टाइल आदि में देखेंगे, और ब्राइट कलर्स व ब्लैक न वाइट कलर्स में ज्यादातर पसंद करेंगे |


9) फैदर यानि की पंछी के पँख : पँखो के बने हुए गारमेंट स्टाइलिस्ट लूक जैसे की टॉप्स,जैकेट, फैदर स्टॉले व लॉन्ग ड्रेसेस, युवाओ में अधिकतर प्रचलित होंगे |

10) वेस्टकोट : इस साल वेस्टकोट भी फॉर्मल ड्रेस में ट्रेंडी लूक में दिखेगे जिसे बरमूडा पैंट, स्कर्ट व पैंट के साथ पहन सकते हैं |

11)बरमूडा पैंट : 2020 से बरमूडा पैंट फॉर्मल और कैसुअल ड्रेस में कंफर्ट होने के कारण अपनी जगह बनाने लगेगी और एक दौर ऐसा आएगा, जब ये फुल पैंट व स्कर्ट से ज्यादा परिधान करनेवाला गारमेंट भी कहलायेगा |
 जो अपने आप को फैशन से अपडेट रखना पसंद करते हैं, उम्मीद हैं ये जानकारी फैशन के उन शौकीनो को जरूर पसंद आएगी |

कमेंट करें की ये जानकारी आपको कैसी लगी |

रूपाली ठाकुर 
फैशन डिज़ाइनर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4 बेस्ट फैब्रिक फॉर ड्रैपिंग/व्हाट फैब्रिक यूज़ फॉर ड्रेपिंग ड्रेस ?

ड्रैपिंग के लिए हम अक्सर कुछ खास कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं जिसमे ड्रैपिंग के   इफ़ेक्ट परफेक्ट दिखे।  जैसे की उसका फॉल परफेक्ट आये, चुन या प...