नाज़ है हमें की कश्मीर की घाटियों मे,
अब तिरंगा लहराएगा,
कश्मीर का हर इंसान,
फ़क्र से भारतीय कहलाएगा !
इस मिटी मे बहा लहू कई वीर जवानों का,
उनकी रूह भी गर्वान्कित हुई होंगी, ये जान के,
की इस भूमि पे भी,
अब तिरंगा लहराएगा !
है हिंमत तो ऐ अलगावादियों,
अब दहशतवादियोंको बचाने,
लाओ जितने मर्ज़ी पथरबाजो को.....
देखेगी दुनिया, कैसे अकेले ही भारत,
इस दहशदवाद को मिट्टी मे मिलायेगा,
फ़क्र है मुझे कश्मीर की वादियों में,
अब तिरंगा लहराएगा!
झीलों मे खिलेंगे कमल शांति के,
स्कूलों के दरवाजे खुलेंगे, बच्चों के लिए ,
और कश्मीरी पंडितो के कदम भी, अब घर की और लौटेंगे!
अमन के सन्देश गूंजेंगे, और प्रगति के मार्ग खुलेंगे,
कश्मीर की वादियों मे, नये युग की शुरुआत के लिए फूल बरसेंगे !
फिर से एक बार भारत का ताज़ ये कश्मीर कहलाएगा,
फ़क्र है मुझे कश्मीर की वादियों मे.
15ऑगस्ट को हर गांव में,
तिरंगा लहराएगा, तिरंगा लहराएगा !!
जय हिन्द
जय भारत
- रूपाली ठाकुर
05/08/19